झारखंड के सरायकेला की एक अदालत ने 2019 के तबरेज अंसारी लिंचिंग मामले में आज सभी 10 दोषियों को दस साल जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इससे पहले अदालत ने 27 जून को तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग में हत्या के मामले में इन 10 लोगों को दोषी ठहराया था।
सरायकेला के धातकीडीह गांव में वर्ष 2019 में हुई तबरेज मॉब लिंचिंग मामले में सरायकेला के एडीजे-1 अमित शेखर की कोर्ट ने आज 10 दोषियों को दस साल की सजा सुनाई। सभी दोषियों को आईपीसी की धारा 304 के तहत सजा सुनाई गई है। मामले के एक आरोपी कौशल महाली की सुनवाई के दौरान ही मौत हो गई थी, जबकि दो आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दि
झारखंड के सरायकेला की एक अदालत ने 2019 के तबरेज अंसारी लिंचिंग मामले में आज सभी 10 दोषियों को दस साल जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इससे पहले अदालत ने 27 जून को तबरेज अंसारी की मॉब लिंचिंग में हत्या के मामले में इन 10 लोगों को दोषी ठहराया था।
सरायकेला के धातकीडीह गांव में वर्ष 2019 में हुई तबरेज मॉब लिंचिंग मामले में सरायकेला के एडीजे-1 अमित शेखर की कोर्ट ने आज 10 दोषियों को दस साल की सजा सुनाई। सभी दोषियों को आईपीसी की धारा 304 के तहत सजा सुनाई गई है। मामले के एक आरोपी कौशल महाली की सुनवाई के दौरान ही मौत हो गई थी, जबकि दो आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था।
बता दें कि झारखंड के सरायकेला पुलिस थाने के तहत धातकीडीह गांव में 17 जून 2019 को चोरी के आरोप में तबरेज अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। अंसारी पुणे में मजदूरी का काम करता था और वह ईद मनाने के लिए झारखंड अपने घर आया था। पीटने वालों ने उससे जय श्रीराम के नारे भी लगवाए थे। इस मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले के ट्रायल के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई थी और दो बरी कर दिए गए।