मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। राऊ पुलिस स्टेशन इलाके में एक रासायनिक गोदाम में आग लग गई। इस हादसे में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।गोदाम में रखे बड़ी मात्रा में थिनर की वजह से आग और भड़क गई। थिनर एक बहुत ज्यादा ज्वलनशील सॉल्वेंट है जो आमतौर पर पेंट और केमिकल इंडस्ट्री में इस्तेमाल होता है।
पुलिस के अनुसार, दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की, लेकिन आग पर काबू पाने में डेढ़ घंटे का समय लग गया। आग बुझने के बाद, इमरजेंसी स्टाफ गोदाम के अंदर प्रवेश किया। इस दौरान दो महिलाओं के शव मिले।महिलाओं की पहचान रामकली (50) और ज्योति नीम (34) के रूप में हुई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति सूरज भगनानी (34) के दोनों हाथों में जलने से चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।













