दिल्ली में मौसम अब सर्दी की दस्तक के साथ बदलने लगा है। सुबह और शाम के समय हल्की ठंड और धुंध महसूस की जा रही है। हालांकि दिन के समय तापमान सामान्य बना हुआ है। वहीं, वायु प्रदूषण में हल्की कमी आई है। प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ है। शनिवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 1 नवंबर (शनिवार) को दिल्ली में आसमान में हल्की धुंध छाई रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। बादलों की मौजूदगी की वजह से सूरज की किरणें तेज नहीं हैं, जिससे मौसम में अब गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है।













