पंजाब के तरनतारन में बीएसएफ के जवानों ने देर रात एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 9 बजकर 12 मिनट पर तरनतारन के टीजे सिंह के पास बीएसएफ जवानों को कुछ संदिग्ध गतिविधियों का अहसास हुआ। तभी उन्हें सीमा पार से एक ड्रोन आता हुआ दिखा।
इसके बाद बीएसएफ ने तुरंत मोर्चा संभाला और ड्रोन को मार गिराया। रात के अंधेरे में ड्रोन का कुछ पता नहीं चल पाया। लेकिन आज सुबह जब बीएसएफ ने पंजाब पुलिस की टीम के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर तरनतारन के लखाना गांव के पास खेत में एक टूटा हुआ ड्रोन बरामद हुआ।