उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां बोलेरो और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 19 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकर मेच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रस्क्यू ऑपरेश चलाया। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया।
घटना के बारे में डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जा रही बोलेरो की बस से टक्कर होने से 10 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात करीब 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर मेजा थाना इलाके में हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल रखवाया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।