लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा पर बोलते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि लोग पुण्य कमाने आए थे, वो अपनों के शव लेकर गए। सरकार ने शाही स्नान रद्द करने का आदेश दिया था, लेकिन जब हंगामा हुआ तो फिर साही स्नान का आदेश दिया। सरकार ने अपने मनमाने समय से स्नान कराने का आदेश दिया।