बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। सर्भी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई हैं। सत्तारूढ़ जेडीयू-बीजेपी को आरजेडी जनता से जुड़े मुद्दों पर जमकर घेर रही है। साथ ही जनता को यह समझाने की कोशिश कर रही है कि उसकी सरकार आने के बाद जिन मुद्दों पर वह काम करेगी उन मुद्दों पर मौजूदा सरकार चुप्पी साधे हुए है, जिससे जनता का नुकसान हो रहा है।
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने मौजूदा नीतीश सरकार को घेरते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने समझाया है कि आखिर क्यों आगामी चुनाव में जनता को आरजेडी को ही चुनना चाहिए। लालू यादव ने लिखा, “सही का चुनाव करें, अबकी बार बदलाव करें! एक पथ पर भ्रष्टाचार का गिरने वाला पुल है। बेरोजगारी है, गरीबी है, पलायन है, अपराध है। कराह रहा अपना बिहार है।
लालू यादव ने आगे लिखा, “दूसरे पथ पर युवाओं के लिए नियुक्ति और रोजगार है, माई-बहिन का मान है, विधवाओं का सम्मान है, बुजुर्गों व दिव्यांगों का सहारा है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली से बिल की बचत से रोशन होता घर है, नया बिहार का संकल्प है। राइट टर्न लेगा बिहार, इस बार तेजस्वी सरकार।”
लालू यादव ने इस पोस्ट के साथ ही एक ग्राफिक्स भी शेयर किया है, जिसमें यह समझाया गया है कि आरजेडी को वोट देने पर क्या बदलाव हो सकते हैं। ग्राफिक्स में उन योजनाओं जिक्र है, जिसका वादा आरजेडी ने किया है और कहा कि अगर बिहार में उसकी सरकार बनी तो वह इन वादों को पूरा करेगी।