सरायकेला-खरसावां:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सरायकेला-खरसावां पहुंचकर बीजेपी पर उनकी सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। उन्होंने विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
‘मईयां सम्मान योजना’ के तहत कोल्हान प्रमंडल की महिला लाभार्थियों के खातों में सहायता राशि ट्रांसफर करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने कहा कि 2019 में “जिस दिन हमारी सरकार बनी, उसी दिन से सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा जाना लगा”। हेमंत सोरेन ने कहा, “बीजेपी को जिन प्रदेशों में सरकार बनाने के लिए जनादेश नहीं मिलता है, वहां धन-बल की बदौलत और ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियों के जरिए विधायकों, मंत्रियों को डराकर सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र करते हैं। हम भाजपा के नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब देंगे।