नई दिल्ली:एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर बुलाए गए भारत बंद का यूपी, बिहार, झारखंड और राजस्थान समेत कई राज्यों में बंद का असर देखने को मिल रहा है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार के पटना और आरा में ट्रेनें रोकी गईं। रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, झारखंड के गिरिडीह में चक्का जाम किया गया है।