नई दिल्ली:चुनाव आयोग आज विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में चुनाव होंगे। 18 सितंबर को पहले फेज के लिए वोटिंग, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होगा, तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा। 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के नतीजे आएंगे। जम्मू-कश्मीर में 87 लाख 9 हजार वोटर्स हैं। जम्मू-कश्मीर की जनता बदलाव चाहती है। जम्मू-कश्मीर की आवाम तकदीर बदलना चाहती है। जम्मू-कश्मीर में 11 हजार बूथ होंगे।
वहीं हरियाणा में एक ही फेज में विधानसभा के चुनाव होंगे। एक अक्टूबर को प्रदेश की 90 असेंबली सीट पर मतदान होगा। 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं। इनमें 73 सामान्य हैं। राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा वोटर जिनमें 85 लाख नए वोटर। 20629 पोलिंग स्टेशन हैं। हरियाणा मल्टी स्टोरी इमारतों में पोलिंग बूथ होंगे।