नई दिल्ली:एयर इंडिया ने दिल्ली-ढाका-दिल्ली रूट पर अपनी शाम की उड़ानें फिर से शुरू करने का ऐलान किया है। एयर इंडिया ने कहा है कि वो ढाका से आने-जाने वाली उड़ान पर 4 से 7 अगस्त के लिए की गई बुकिंग को अगर ग्राहक रिशेड्यू करना चाहते हैं तो वह इस पर एक बार की छूट देगा।