<h2 class="undefined styles-m__story-sub-title__1esy_">हाजीपुर:बिहार के हाजीपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। इंडस्ट्रियल थाना इलाके के सुल्तानपुर गांव में कांवड़ियां डीजे लेकर जा रहे थे। डीजे काफी ऊंचा था और वहां बिजली का तार था, जिसमें डीजे सट गया। जिसके कारण 8 लोगों की मौत हो गई।</h2>