नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में खाली हुई तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की नालागढ़, देहरा और हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। निर्दलीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर, होशियार सिंह देहरा और आशीष शर्मा के इस्तीफे से खाली हुई तीन सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग होगी और 13 जुलाई को नतीजे आएंगे।
दरअसल तीन 3 जून को विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। निर्दलीय विधायक 22 मार्च को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए बीजेपी में शामिल हो गए थे। ऐसे में उपचुनाव के ऐलान के बाद सियासत तेज हो चली है।