बेंगलुरु : कर्नाटक में महिलाओं से यौन शोषण के गंभीर आरोपों में घिरे जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना 35 दिन बाद जर्मनी से बेंगलुरु लौट आए हैं। जैसे ही वह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचे उन्हें एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। गंभीर आरोपों में घिरने के बाद प्रज्वल 27 अप्रैल को बेंगलुरु से जर्मनी फरार हो गए थे।
महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम जीप से प्रज्वल को सीआईडी ऑफिस लेकर पहुंची। उन्हें रातभर सीआईडी ऑफिस में ही रखा गया। प्रज्वल रेवन्ना का आज मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। उन्हें 24 घंटे के भीतर ही मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। जहां से एसआईटी की टीम उनकी कस्टडी की मांग करेगी।
मामले की जांच जारी है। अब प्रज्वल की गिरफ्तारी के बाद फॉरेंसिक टीम उनका ऑडियो सैंपल भी लेगी। इससे पता लगाया जाएगा कि वायरल सेक्स वीडियो में जो आवाज है वह प्रज्वल की है या नहीं।
प्रज्वल ने जर्मनी से भारत लैटने से पहले 29 मई को सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। हालांकि अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, ऐसे में तकनीकी तौर पर यह याचिका उनकी जमानत याचिका हो गई है। इस याचिका पर आज ही सुनवाई भी होनी है।