बैतूल : मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में दलितों के साथ बेरहमी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बैतूल में सामने आया है, जहां एक दलित युवक को नग्न कर उसकी बेरहमी से पिटाई गई है। पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखा जा सकता है कि युवक नग्न कर उसे उलटे लटका गया है और उसकी बेरहमी से पिटाई की जा रही है।
पीड़ित युवक बैतूल जिले के बांसपानी गांव का रहने वाला है। उसकी चाय की दुकान है। जिन लोगों ने युवक की पिटाई की उन्हें इस बात का शक था कि वह गौवंश लेकर गुजर रहे वाहनों से वसूली करता है। एक आरोपी जोकि पीड़ित का मित्र भी था वह बैतूल घूमने की बात कह कर दलित युवक को अपने साथ लेकर आया। इसके बाद बंद युवक को नग्न कर छत से उल्टा लटका दिया और उसकी पिटाई की। पीड़ित युवक जैसे को जैसे ही मौका मिला वहां से अपनी जान बचाकर भाग गया।
इस मामले की शिकायत लेकर युवक का भाई और आदिवासी समाज के लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मारपीट, अपहरण और एट्रोसिटी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित युवक के मुताबिक, उसके गांव के पास से गौवंश को लेकर वाहन निकले हैं। आरोपियों को लगता था कि मैं उन वाहनों से वसूली करता हूं। शक के आधार पर उन्होंने मुझे मारा पीटा।
बैतूल के एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जिसमें एक युवक के साथ मारपीट की गई है। उसमें एक व्यक्ति दिख रहा है। उसकी तलाश की गई और वह मिल भी गया है। यह घटना 15 नवंबर की है। फिलहाल एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।