नई दिल्ली:किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर दिल्ली का रुख करने वाले हैं। किसान संगठनों ने 13 फरवरी को ‘दिल्ली चलो मार्च’ का ऐलान किया है। किसानों के आंदोलन को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है। पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। यही वजह है कि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पहरा सख्त कर दिया गया है। गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। हरियाणा के पंचकुला में धारा 144 लागू कर दी गई है। पंचकुला डीसीपी सुमेर सिंह प्रताप ने बताया कि पैदल या ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों के साथ जुलूस, प्रदर्शन, मार्च पास्ट करने और किसी भी तरह की लाठी, रॉड या हथियार ले जाने पर रोक लगाया गया है।
किसानों के दिल्ली मार्च के मुद्देनजर पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर को सीमेंट की बैरिकेडिंग और कंटीली तारें लगा कर बंद कर दिया गया है। हरियाणा पुलिस ने बड़े पत्थरों और बैरिकेड्स के जरिए बॉर्डर को सील कर है। घग्गर नदी के ऊपर बने ब्रिज पर भी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। किसानों के ट्रैक्टरों को रोकने के लिए खुदाई की गई है।