नई दिल्ली:दिल्ली शराब नीति मामले में जेल में बंद आम आदमी पाटी के नेता संजय सिंह ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। संजय सिंह ने राउज एवेन्यू कोर्ट के जमानत खारिज करने के फैसले को चुनौती दी है। ईडी ने 4 अक्टूबर, 2023 को संजय सिंह को गिरफ्तार किया था।