नई दिल्ली:दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है। इसके कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। भारतीय रेल प्रशासन की ओर से लेट ट्रेनों की एक सूची जारी की गई है। इस लिस्ट के हिसाब से ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं।
मौसम विभाग के हिसाब से दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में शीतलहर और कोहरे का ये प्रकोप 7 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा। भारतीय रेलवे ने जो लेट ट्रेनों की सूची जारी की है उनमें आज भी 26 ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक बुधवार को भी 26 ट्रेनें लेट चल रही हैं। ट्रेन लेट होने से पैसेंजर्स को ठंड के साथ कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।