पटना : पटना में पिछले दिनों हुए जूनियर राष्ट्रीय वूशु चैम्पियनशिप के बाद बिहार एक बार फिर से नेशनल गेम की मेजबानी करने जा रहा है। 67 सालों में पहली बार बिहार को स्कूली नेशनल क्रिकेट की मेजबानी मिली। इसके साथ ही पटना में 3 और स्कूली नेशनल गेम्स होंगे। स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से बिहार में पहली बार नेशनल गेम्स होने जा रहा है। एसजीएफआई की ओर से पहली बार बिहार को 5 खेलों की मेजबानी सौंपी गई है। जिसमें से पटना को 4 और कटिहार को 1 गेम की मेजबानी मिली है।
पिछले महीने दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में एसजीएफआई की बैठक हुई थी। जिसमें प्राधिकरण के प्रतिनिधि की ओर से प्रस्ताव रखा गया था। जिसके बाद बिहार को 5 खेलों का जिम्मा सौंपा गया है।
इन खेलों के बिहार में होने से यहां देशभर के स्कूली छात्र खिलाड़ी हजारों की संख्या में खेलने आएंगे। प्रदेश में नेशनल स्कूली खेलों के लिए अलग माहौल बनेगा।
इसे लेकर जिला खेल पदाधिकारी, संजय कुमार ने बताया कि एसजीएफआई ने कई नॉन ओलंपिक खेलों को कैलेंडर से बाहर कर दिया है। इसमें वैसे कई खेल हैं जिसकी मेजबानी किसी ने नहीं मांगी। रही क्रिकेट की बात तो एशियन गेम्स में इसे इस बार शामिल किया गया है। बिहार ने इसकी मेजबानी मांगी जो उसे मिल गयी।
एथलेटिक्स अंडर-14 बालकबालिका पटना, दिसंबर के चौथे सप्ताह वेटलिफ्टिंग अंडर-17 बालक-बालिका, पटना, दिसंबर के चौथे सप्ताह फुटबॉल अंडर-17 बालिका, पटना, दिसंबर के चौथे सप्ताह क्रिकेट अंडर-17 बालक, पटना, जनवरी, 2024 के पहले सप्ताह सेपकटाकरा अंडर-17, 19 बालक-बालिका, कटिहार, जनवरी, 2024 के पहले सप्ताह ।