नई दिल्ली : नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान को एक बार फिर 16 अगस्त से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। राष्ट्रपति भवन के इतिहास में ये पहली बार है जब अमृत उद्यान को मानसून के दौरान लोगों को लेकर खोला गया है। इस साल पहली बार है जब अमृत उद्यान को एक साल में तीन महीनों तक खोला गया है।
अमृत उद्यान को इसी साल 29 जनवरी से 31 मार्च तक आम लोगों के लिए खोला गया था। तब देश विदेश के करीब 10 लाख लोग इसको देखने पहुंचे थे। वहीं बीते 14 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने “अमृत उद्यान- II 2023” का उद्घाटन किया था। अब अमृत उद्यान- II के दौरान ये 16 अगस्त से 17 सितंबर तक खोला जाएगा।
इस उद्यान में राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से एंट्री की जा सकेगी। जबकि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर ये उद्यान खास तौर पर शिक्षकों के लिए खुला रहेगा। तब किसी भी इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी के शिक्षक या फैकल्टी अंदर जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें शिक्षकों के आईडी कार्ड की जरूरत पड़ेगी। जबकि हर बार की तरह उद्यान सोमवार को मरम्मत कार्यों की वजह से बंद रहेगा।