पटना:सीएम नीतीश कुमार रविवार सुबह वित्त मंत्री विजय चौधरी से मिलने अचानक मिलने पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार, विजय चौधरी को इस बात की जानकारी नहीं थी। सीएम के घर पर पहुंचने के बाद दोनों नेताओं के बीच कुछ मिनट तक बंद कमरे में बातचीत हुई। माना यह जा रहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दोनों के बीच चर्चाएं हुई है। वहीं विजय चौधरी ने कहा कि सीएम ने खुद ही कहा कि वह इधर से जा रहे थे तो मिलने आ गए।
बता दें कि कल ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और विधायक दल के नेता शकील अहमद भी पहुंचे थे। इन नेताओं के बीच में भी काफी लंबी बातचीत हुई दोनों नेता कल तेजस्वी यादव से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे थे।
विजय चौधरी ने कहा कि मणिपुर की घटना और बिहार के बेगूसराय की घटना में लोगों को फर्क समझना चाहिए। मणिपुर में संगठित अपराध हो रही है। बिहार में छिटपुट घटनाएं हो रही है। मणिपुर के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। वही गृह मंत्री वहां पर जाकर दौरा कर रहे हैं लेकिन फिर भी घटना नहीं रुक रही है और बिहार में छोटी घटनाएं हो रही है तो सरकार से इस्तीफा मांगा जा रहा है।
विजय चौधरी ने आगे कहा कि मणिपुर की घटना जो हुई है उसमें जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहां जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू करने में नाकाम दिखाई दे रही है।