रूस में गहराए गृहयुद्ध के संकट के बीच शनिवार को राष्ट्रपति पुतिन ने कड़े शब्दों में वैगनर आर्मी और इसके चीफ येवगेनी के विद्रोह की भर्त्सना की। पुतिन ने कहा हमें रूस में अपनी सभी सेनाओं की एकता की जरूरत है, जो भी कोई विद्रोह का साथ देगा, उसे भी दंडित किया जाएगा।