झारखंड के कोयलांचल धनबाद में हिट एंड रन का एक बड़ा मामला सामने में आया है. यहां एक फॉर्च्यूनर कार ने इंजीनियर दंपति सहित उनके मासूम बच्चे को रौंद डाला. हादसे के बाद घटनास्थल पर ही इंजीनियर दंपति की मौत हो गई. जबकि उनके मासूम बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. बच्चे की हालत को देखते हुए उसे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं जिस फॉर्च्यूनर कार से यह एक्सीडेंट हुआ वह धनबाद के बाहुबली घराना रघुकुल और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह की बताई जा रही है I
दरअसल, शुक्रवार रात 11 से 12 बजे के बीच इंजीनियर दंपति बच्चे को डॉक्टर को दिखा कर बाइक से घर लौट रहे थे. तभी धनबाद के धैया रानीबांध के पास दो फॉर्च्यूनर कार आपस में रेस लगा रही थी. इसी दौरान एक फॉर्च्यूनर कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार इंजीनियर दंपति और उनका बच्चा लगभग सौ फिट दूर सड़क पर जा गिरे. वहीं हदसे के बाद मौके पर ही इंजीनियर राणा दास और उनकी पत्नी मानसी दास की मौत हो गई. जबकि उनका बेटा ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने इंजीनियर दंपति को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बच्चे की हालत को देखते हुए उसे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. राणा दास कोयला कंपनी बीसीसीएल में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे I
मृतक इंजीनियर राणा दास के भाई ने बताया ने बताया कि जिस फॉर्च्यूनर कार से यह दुर्घटना हुई है. उसका नंबर JH10FC0045 है. यह गाड़ी झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर हर्ष सिंह की कंपनी मेसर्स सिंह नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है. घटना की खबर मिलने पर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह देर रात एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंची और मृतक के परिजनों से मुलाकात की I
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, लोग सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं और किसी की जान लेने से परहेज नहीं करते है. उन्होंने इस मामले पर प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं धनबाद थाने के पुलिस इंस्पेक्टर संतोष गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान लिया जा चुका है और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है I