नोएडा में सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना आज सुबह साढ़े सात बजे की है। पुलिस ने बताया कि युवक पिलर के पीछे छिपा हुआ था। ट्रेन के आते ही वो टैक पर कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
युवक की उम्र करीब 35 साल बताई गई। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। उसके पास से कोई आईकार्ड ये ऐसा कोई दस्तावेज और सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
इस दौरान कुछ देर के लिए मेट्रो सेवा बाधित हुई। जिसे दोबारा से शुरू कर दिया गया। बता दें पिछले 15 दिनों में ये तीसरा सुसाइड है। इससे पहले सेक्टर-34 मेट्रो स्टेशन पर एक इंजीनियर और गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर एक छात्र ने मेट्रो के आगे आकर सुसाइड कर लिया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।