मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पर पलट गया, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, सीधी के टिकरी मार्ग में बरम बाबा क्षेत्र में एक हाईवा ट्रक गड्ढे में फंस कर अनियंत्रित हो गया और पलट गया, जिसकी चपेट में बोलेरो आ गई। इस बोलेरो में सवार लोग कुंदौर गांव से सीधी के सिरसी गांव जा रहे थे, यह लोग एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहे थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए।