इन दिनों बिहार में डेरा डाले हुए बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के एक बार फिर हिंदू राष्ट्र का राग छेड़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि यह संभव नहीं है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि कोई कैसे यह सब बोलता है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या देश का नाम बदल दीजिएगा।